यूपी के प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त अतीक अहमद की हत्या, कैमरे में कैद हुआ हत्यारा
पूर्व सांसद की उनके बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार के कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी।
अतीक ने शुक्रवार को अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी। उनके वकील मनीष खन्ना ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि चूंकि शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के कारण अवकाश था, इसलिए रिमांड मजिस्ट्रेट को अनुरोध भेजा गया था।
Don #Atiq shot dead!, #BJP MP Subrat Pathak (@SubratPathak12) says "It's a matter of investigation...strict action will be taken against wrongdoers."#Breaking @gauravcsawant pic.twitter.com/GRxiRgxWme
— IndiaToday (@IndiaToday) April 15, 2023
कुछ दिन पहले उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और उसके सहयोगी गुलाम को झांसी में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
अतीक अहमद के अन्य बेटों में बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरा बेटा अली अलग-अलग मामलों में नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. चौथा बेटा अहजाम और सबसे छोटा बेटा अबन प्रयागराज के बाल सुधार गृह में रखा गया है।
इस हत्या को इंडिया टुडे पर लाइव दिखाया गया था क्योंकि अतीक और अशरफ मेडिकल कॉलेज के बाहर पत्रकारों से बात करने वाले थे। जिस समय गोली मारी गई, अतीक अहमद गुड्डू मुस्लिम के बारे में कुछ बता रहा था। गोली लगते ही अतीक और अशरफ जमीन पर गिर पड़े।
घटना स्थल पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है तथा आगे की कार्रवाई जारी है |.@arvindojha sharing more details of three men who shot don #Atiq#Breaking @gauravcsawant pic.twitter.com/N089XVbLh9
— IndiaToday (@IndiaToday) April 15, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from Prayagraj where Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead. pic.twitter.com/RBSDxTk5TY
— ANI (@ANI) April 15, 2023
No comments: