बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में चमत्कार देखने पहुंची मीडिया एवं जाने-माने पत्रकार

चुनौतीयों से लोगों को भागते हुए देखा है,बाल की खाल निकालती मिडिया के सामने अच्छे अच्छे को दुम हिलाते हुए देखा तो पीछे के दरवाजे से भागते हुए भी लोगों को देखा है |

 लेकिन आज बागेश्वर धाम सरकार के फेसबुक पेज और न्यूज चैनल पर लाइव 12 बजे से लेकर 1 बजे तक देखा वो अद्भुत,अविश्वसनीय,अकल्पनीय था एक तरह से पूरी तरह से चमत्कारी था |

जो इससे पहले सिर्फ बागेश्वर धाम के बारे में सुना था... लिहाजा एक पत्रकार होने के नाते मन में कई सवाल भी खड़े रहते थे जो इतनी आसानी से किसी पर भरोसा भी नहीं कर पाते है ज़ब तक की स्वयं उसकी हकीकत नहीं देख ले |

लिहाजा बीते दो दिनों से फेसबुक,न्यूज चैनलो पर बाबा की आ रही खबरें मन में नकारात्मक भाव पैदा कर रही थी या कहे जो बाबाओ के बारे में अधिकतर मामले देखने को मिलते है उन जैसा भाव दिखाई दे रहा था |

 लेकिन जिसकी उम्मीद नहीं थी वो आज देखने को मिल गया ज़ब आज 12 से 1 के मध्य भोजन करते करते फेसबुक पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार लाईव सामने आ गया फिर क्या देखते देखते नेशनल मिडिया Aaj Tak, ABP News, Zee News, The Times of India, India TV, Republic Bharat Hindi New Live Tv, TV9 Bharatvarsh सहित रायपुर की स्थानीय मिडिया के पत्रकारों को बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सार्वजनिक रूप से चुनौती देते हुए दिव्य,अविश्वसनीय,अकल्पनीय, अद्भुत चमत्कार दिखा दिए शायद जिसकी उम्मीद मौजूद इन मीडियाकर्मियों को भी नहीं थी |

 फिर वही हुआ जो सनातन धर्म में हमारी आस्था और विश्वास को और अटूट बनाता है, जिस तरह से भाषा हमेशा विवादों में डालती है लेकिन आपकी नियत,पवित्रता ही इन विवादों पर भारी होती है ऐसा ही कुछ बीते दिनों घटे घटनाक्रम में देखने को मिला |

मुझे लगता है आज मिडिया को भी कलयुग के भगवान हनुमान जी की साक्षत शक्तियां बेहतर रूप से दिख गई होगी .... और गौर करने वाली बात यह है की चमत्कार देखने के बाद कथा स्थल पर मौजूद मिडियाकर्मी सहित हम भी बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के भक्त आज से बन गए |

 और इन दिव्य शक्तियों और चमत्कारों के चलते ही शायद बाबा के करोड़ों भक्त है, दो -तीन दिनों से चल रहे घटनाक्रम से इनके भक्तो की भावनाये आहत हो रही थी तो कुछ का मन भी डिग रहा था लेकिन आज बाबा के भक्तो की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो सोशल मिडिया पर भी ट्रेंड कर लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच कर सनातन धर्म का पताका लहरा रहे है जो हर हिन्दू को गौरव की अनुभूति करने का अवसर दे रहा है |
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में चमत्कार देखने पहुंची मीडिया एवं जाने-माने पत्रकार बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में चमत्कार देखने पहुंची मीडिया एवं जाने-माने पत्रकार Reviewed by manas shukla on January 21, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.