Classic 350 Single Disk vs Dual Disk
Single Disk vs Dual Disk Classic 350 Next Gen
अगर आप भी कन्फ्यूज्ड हैं कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिंगल डिस्क लें या ड्यूल डिस्क तो आप सही जगह हैं।
सिंगल डिस्क किसे लेनी चाहिए-
अगर आप शहर में ही गाड़ी चलाते हैं, आफिस आने जाने के लिए गाड़ी ले रहे है, तो आप बेझिझक सिंगल डिस्क ले सकते हैं। अगर आप गाड़ी हमेशा धीरे चलातें हैं तो आपको ड्यूल डिस्क लेनी की जरूरत नही है। Royal Enfield Classic 350 single disk variant में आपको आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। पीछे ड्रम होने से तेज़ रफ़्तार में ब्रेकिंग थोड़ी स्लो हो जाती है। और अगर आप तेज़ रफ़्तार पर गाड़ी चला रहें है तो गाड़ी के ड्रम से आवाज़ भी आती है। यही कारण है कि कंपनी ने 26300 को दुबारा वापस मंगवाया जांच के लिए।
अगर आप गाड़ी 70-80 km/hr तक ही चलातें हैं तो आप ये गाड़ी ले सकतें है। लेकिन यदि आप गाड़ी इससे तेज़ चलाते हैं तो आपको ड्यूल डिस्क ही लेनी चाहिए।
Royal Enfield Classic 350 dual disk किसे लेनी चाहिए-
यदि आप रफ़्तार पसंद करते हैं और अक्सर गाड़ी तेज़ चलाते हैं। अक्सर लम्बा ट्रेवल करते हैं। हाईवे पर ज्यादा चलना होता है। आप एक प्रोफैशनल राइडर है, और बाइक से टूर करते रहते हैं तो आपको अच्छी ब्रेक्स की जरूरत है जो आपको ड्यूल डिस्क में ही मिलेगी।
गाड़ी हमेशा हेलमेट लगा के ही चलायें। अगर आप गाड़ी तेज़ चलातें हैं तो हमेशा राइडिंग गियर पहनें। अपने जीवन से खिलवाड़ न करें।
Classic 350 Single Disk vs Dual Disk
Reviewed by Janhitmejankari Team
on
December 29, 2021
Rating:
No comments: