COVID 19 - Corona ko harana hai
COVID -19
COVID 19 - CORONA VIRUS DISEASE 2019
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से दुनिया भर के सभी देशों में फैल रहा है । यह कहा गया कि वुहान के एक फिश मार्केट के आसपास रहने वाले लोग ज्यादा मात्रा में जब बीमार होने लगे तो जाँच में कोरोना संक्रमण पाया गया और साथ ही यह भी अफवाह है कि यह वायरस वुहान की एक लैब से फैला है। तो अभी तक यह नहीं पता लगा कि यह वायरस किससे फैला है। पहले भी 2002 में यह वायरस SARS नाम से चीन में फैला था जब भारी संख्या में लोग मारे गए थे। दुनियाभर में लगभग 341387 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और 14 हजार लोगों की मृत्यु हो चुकि है। सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित संख्या चीन और दूसरे स्थान पे इटली है। इस संक्रमण के कारण सबसे अधिक मौतें इटली (5476)में हुई है और चीन में 3270 मौतें हुई ।
भारत मे कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वालों की संख्या 415 तक पहुंच गई है जिसमे कि 30 लोग ठीक होकर घर वापिस भी हुए है और 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
डव्लू एच ओ ने कोरोना के फैलने को 4 चरणों मे विभाजित किया है-
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से दुनिया भर के सभी देशों में फैल रहा है । यह कहा गया कि वुहान के एक फिश मार्केट के आसपास रहने वाले लोग ज्यादा मात्रा में जब बीमार होने लगे तो जाँच में कोरोना संक्रमण पाया गया और साथ ही यह भी अफवाह है कि यह वायरस वुहान की एक लैब से फैला है। तो अभी तक यह नहीं पता लगा कि यह वायरस किससे फैला है। पहले भी 2002 में यह वायरस SARS नाम से चीन में फैला था जब भारी संख्या में लोग मारे गए थे। दुनियाभर में लगभग 341387 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और 14 हजार लोगों की मृत्यु हो चुकि है। सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित संख्या चीन और दूसरे स्थान पे इटली है। इस संक्रमण के कारण सबसे अधिक मौतें इटली (5476)में हुई है और चीन में 3270 मौतें हुई ।
भारत मे कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वालों की संख्या 415 तक पहुंच गई है जिसमे कि 30 लोग ठीक होकर घर वापिस भी हुए है और 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
डव्लू एच ओ ने कोरोना के फैलने को 4 चरणों मे विभाजित किया है-
1.विदेश से आये मामले
भारत मे संक्रमण विदेश से आया है। पहला संक्रमित व्यक्ति केरल में चीन से आया था। वह चीन यूनिवर्सिटी का छात्र था।
2.स्थानीय लोगों में संक्रमण का फैलन
भारत अभी दूसरे चरण पर है। बाहर से आये लोगों से उनके आसपास के लोगों में संक्रमण फैल रहा है। भारत को कोरोना के दूसरे चरण से आगे बढ़ने से बचाने के लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारें काम में लगी है
3.कम्युनिटी में संक्रमण का फैलना
यह चरण बहुत घातक है। इसमें संक्रमण भीड़ में फैल जाता है।चीन और इटली इसी चरण पे है। इसमें पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि भीड़ में किस इंसान को संक्रमण है। सरकार जानती है कि अगर हम इस चरण में पहुंच गए तो बीमारी पे काबू पाना मुश्किल हो जाएगा।
4. एपिडेमिक
इससमे संक्रमण महामारी का रूप ले लेता है।चीन अमेरिका ,इटली ऐसी महामारी से पहले भी गुजर चुके है।
किन लोगों की जांच करना अतिआवश्यक है
वे लोग जो कोरोना प्रभावित देशों जैसे कि चीन ,इटली, ईरान,अमेरिका, यूरोपीय देशों से रहे है उनका स्क्रीनिंग एयरपोर्ट पे ही कि जा रही ।और उनमें जो लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए जा रहे है उनको 14 दिन के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। बाहर से आये लोग जिन लोगो से मिल रहे है उनकी भी जाँच की जा रही है।
फैलता कैसे है?
संक्रमित इंसान से हाँथ मिलना,संक्रमित इंसान के छीकने से ,
कोविड के लक्षण
सूखी खाँसी, जुकाम,बुखार गले मे दर्द ,साँस लेने में दिक्कत
बचाव
बाहर निकले तो मास्क से मोह और नाक को डाक ले,हांथो को बार बार साबुन या सेनेटाइजर से धोएं, हाँथो से अपने मुंह और आंखों को न छुए, जितना हो सके घर पे ही रहें, लोगो से मिलने न जाये,ज्यादा जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले, लोगों से हाँथ मिलने की जगह हाँथ जोड़ कर नमस्ते करे,छीकते समय मुह और नाक को रुमाल से ढांके, नॉन वेज को अच्छे से पका कर खाएं, जुकाम बुखार हो तो नजदीकी हस्पताल जाकर कोरोना की जांच करवाये
https://youtu.be/lyBvPzfnV6M
https://youtu.be/lyBvPzfnV6M
सरकार के द्वारा उठाये गय कदम
1 .भारत कोरोना के 3 चरण पे न पहुंच जाए इसके लिए जनता से सेल्फ आइसोलेशन की मांग की गई।
2. 31 मार्च तक सभी ट्रैन बैंड कर दो गयी।
3. उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडौन घोषित कर दिया गया।( प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली इत्यादी)
4 दिल्ली में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित।
5 . 19 राज्यों और केन्द्रशाषित प्रदेश को पूर्ण रूप से लॉकडौन घोषित,
6. सरकारी,अर्धसरकारी, प्राइवेट सभी दफ्तर बन्द ,स्कूल बंद,जिम, क्लब,मॉल बंद,
जरूरत वाली चीजों की दुकान जैसे परचून, राशन की दुकान,दूध,सब्जी,पेट्रोल पंप,हॉस्पिटल बैंक ,एटीएम,सब खुला रहेगा
7. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लगाया गया और जनता से अपील की गई कि शाम 5 बजे ताली,थाली,शंख,या गा कर जैसे बन सके वैसे उन लोगो का धन्यवाद करे जो अभी भी सेवा में लगे है।
COVID 19 - Corona ko harana hai
Reviewed by Annu
on
March 23, 2020
Rating:
No comments: