Tanhaji movie review
Tanhaji-The Unsung Warrior
कास्ट: अजय देवगन(तानाजी मालुसरे),सैफ अली खान(उदयभान सिंह राठौड),काजोल(सावित्री बाई मालुसरे)
डायरेक्टर : ओम रावत
प्रोड्यूसर: अजय देवगन ,भूषण कुमार
बजट:150 करोड़
फ़िल्म तानाजी: वीर योद्धा तानाजी की कहानी है,जो कि स्वराज्य की जंग में छत्रपति शिवजी के दाहिना हाँथ थे।उन्होंने स्वराज्य के सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी।
कहानी : इस फ़िल्म में 4 फरवरी1670 में हुये सिंहगढ़, जिसे तब कोंडाणा के नाम से जाना जाता था,के युद्ध के बारे में है।
इस युद्ध मे तानाजी और मराठा योद्धाओं ने छत्रपति शिवाजी के लिए औरंगजेब और उदयभान के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
शिवाजी पुरंदर की संधि में 23 किले औरंगजेब को हार जाते हैं उन किलों में से कोंडाणा का किला बहुत महत्वपूर्ण था। शिवाजी कोंडाणा के किले को अपने कब्जे में वापिस न कर ले इस वजह से कुछ सालों बाद औरंगजेब उदयभान सिंह राठौड को बडी सेना और तोप के साथ कोंडाणा भेजताहै।
स्वराज्य को स्थापित करने के लिए शिवजी तानाजी को कोंडाणा को जीतने के लिए भेजते है। तानाजी ने भगवा का परचम फिर से लहराने के लिए अपने जीवन की परवाह न करते हुए मुहिम में लगे रहे।तानाजी वीरता से लड़ते हुए कोंडाणा पर फतेह प्राप्त करते हैं।
इस फ़िल्म में अजय देवगन ने तानाजी का रोल बखूबी निभाया। काजोल जो कि तानाजी की बहादुर और सहयोगी पत्नी सावित्रीबाई का किरदार निभाई ,ने भी अच्छी कलाकारी दिखाई। काजोल और अजय देवगन की जोड़ी हमेशा से लोगो को पसंद आती रही है। सैफ अली खान ने उदयभान के का किरदार बखूबी निभाया। उन्होंने उदयभान की क्रूरता व पागलपन को भली भांति दिखाने में सफल रहे। अजय देवगन और सैफ की परफॉरमेंस टक्कर की थी।शरद केलकर जिन्होंने छत्रपति शिवजी का किरदार में थे,,लोगों द्वारा मराठा योद्धा के रूप में बहुत पसंद किए गए।
फ़िल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसके एक्शन सिकुएन्स। जंग में उतरे मराठा और मुग़लों की जंग देखने लायक थी।फ़िल्म के सेट्स की भव्यता और विजुअल्स बहुत अच्छे थे ।फ़िल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक भी जानदार था।
Tanhaji movie review
Reviewed by Annu
on
January 18, 2020
Rating:
No comments: