Goa CM Manohar Parrikar passes away मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में हुआ निधन
Goa CM Manohar Parrikar passes away मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में हुआ निधन
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन। मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले साल फरवरी में बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया, आखिरकार 17 मार्च को कैंसर के आगे वह जिंदगी की जंग हार गए।
14 मार्च2017 मे उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 3 दिन पहले ही उनके कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे हुए थे।आपको बता दे की इससे पहले भी वह 2000 से 2005 तक और फिर 2012 से 2014 तक गोवा के मुख्यमंत्री रहे।उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभायी।
वो बहुत ही शालीन एवं शांत स्वभाव के नेता थे ।आखिरी दिनों मे वे ड्रिप लगाकर ऑफिस जाते थे।पर्रिकर जी की मृत्यु से पूरा देश शोक मे है। राजनीती के एक मजबूत स्तम्भ रहे पर्रिकर IIT मुंबई के छात्र थे।
पूरा भारत उनके निधन पर शोकाकुल है। वरिष्ठ नेता सुभ्रमनियम स्वामी जी ने अपने ट्वीट में कहा की आज भारत ने एक सच्चे भारत रत्न को खो दिया।
The nation has lost a true Bharat Ratna today in the demise of Manohar Parrikar. I first knew him when he was a IIT Powai student who served as my booth agent when I won twice in that constituency in 1977 and 1980. He remained my friend through thick and thin.— Subramanian Swamy (@Swamy39) March 17, 2019
BJP has faced a huge loss with the demise of #ManoharParrikar. Apart from being a party member, he was a really close friend of mine. He isn't with me today & I'm personally very pained by this. I am immediately leaving for Goa: @nitin_gadkari https://t.co/cuQaU5co7T pic.twitter.com/f51YxLs9L4— Times of India (@timesofindia) March 17, 2019
I am deeply saddened by the news of the passing of Goa CM, Shri Manohar Parrikar Ji, who bravely battled a debilitating illness for over a year.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2019
Respected and admired across party lines, he was one of Goa’s favourite sons.
My condolences to his family in this time of grief.
Goa CM Manohar Parrikar passes away मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में हुआ निधन
Reviewed by Pragatisheel Bharat
on
March 17, 2019
Rating:
No comments: