Goa CM Manohar Parrikar passes away मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Goa CM Manohar Parrikar passes away मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में हुआ निधन 



Manohar Parikar


 गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन।  मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे।  पिछले साल फरवरी में बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया, आखिरकार 17 मार्च को कैंसर के आगे वह जिंदगी की जंग हार गए।
14 मार्च2017 मे उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 3 दिन पहले ही उनके कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे हुए थे।आपको बता दे की इससे पहले भी वह  2000 से 2005 तक और फिर 2012 से 2014 तक गोवा के मुख्यमंत्री रहे।उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभायी।
वो बहुत ही शालीन एवं शांत स्वभाव के नेता थे ।आखिरी दिनों मे वे ड्रिप लगाकर ऑफिस जाते थे।पर्रिकर जी की मृत्यु से पूरा देश शोक मे है। राजनीती के एक मजबूत स्तम्भ रहे पर्रिकर IIT मुंबई के छात्र थे। 

पूरा भारत उनके निधन पर शोकाकुल है। वरिष्ठ नेता सुभ्रमनियम स्वामी जी ने अपने ट्वीट में कहा की आज भारत ने एक सच्चे भारत रत्न को खो दिया। 





Goa CM Manohar Parrikar passes away मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में हुआ निधन Goa CM Manohar Parrikar passes away मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की आयु में हुआ निधन Reviewed by Pragatisheel Bharat on March 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.