National War memorial dedicated to the nation by PM Modi /प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश को किया समर्पित
25 फरवरी 2019 सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली के इंडिया गेट के समीप राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश को किया
समर्पित।नरेंद्र मोदी जी स्मारक के केंद्रीय परिसर ज्योति प्रज्वलित की।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सशस्त्र बलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
स्मारक उन बहादुर सैनिकों के सम्मान में समर्पित है जिन्होंने आजादी के बाद से देश की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। भारतीय सशस्त्र बलों के 25 हजार से ज्यादा सैनिकों ने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं के ऋण को चुकाने का यह एक छोटा-सा प्रयास है। श्री मोदी ने कहा कि इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति के नजदीक यह स्मारक उन जवानों के प्रति आभार का प्रतीक है जिन्होंने आजादी के बाद राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को सरकार ने 2015 में मंजूरी दी थी।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक उन सैनिकों का भी स्मरण करता है, जिन्होंने शांतिवाहिनी मिशन और उग्रवाद और आंतकरोधी अभियानों में सर्वोच्च बलिदान दिया है। 40एकड़ मे फैला यह 176 करोड़ की लागत से बना है।स्मारक में चार वृत्त हैं- अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र और रक्षक चक्र। इस युद्ध स्मारक परिसर में एक केन्द्रीय चतुर्षकोण स्तंभ, एक शाश्वत ज्योति और थल सेना, वायु सेना और नौसेना की ऐतिहासिक पराक्रम को दर्शाती छह कांस्य वृतचित्र शामिल है। परमवीर चक्र के 21 विजेताओं की प्रतिमा परम योद्धा स्थल पर लगाई गई हैं। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हमारे महान शहीदों के पराक्रम को श्रद्धांजलि देने का एक कृतज्ञ राष्ट्र का छोटा सा प्रयास है।
स्मारक उन बहादुर सैनिकों के सम्मान में समर्पित है जिन्होंने आजादी के बाद से देश की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। भारतीय सशस्त्र बलों के 25 हजार से ज्यादा सैनिकों ने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं के ऋण को चुकाने का यह एक छोटा-सा प्रयास है। श्री मोदी ने कहा कि इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति के नजदीक यह स्मारक उन जवानों के प्रति आभार का प्रतीक है जिन्होंने आजादी के बाद राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को सरकार ने 2015 में मंजूरी दी थी।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक उन सैनिकों का भी स्मरण करता है, जिन्होंने शांतिवाहिनी मिशन और उग्रवाद और आंतकरोधी अभियानों में सर्वोच्च बलिदान दिया है। 40एकड़ मे फैला यह 176 करोड़ की लागत से बना है।स्मारक में चार वृत्त हैं- अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र और रक्षक चक्र। इस युद्ध स्मारक परिसर में एक केन्द्रीय चतुर्षकोण स्तंभ, एक शाश्वत ज्योति और थल सेना, वायु सेना और नौसेना की ऐतिहासिक पराक्रम को दर्शाती छह कांस्य वृतचित्र शामिल है। परमवीर चक्र के 21 विजेताओं की प्रतिमा परम योद्धा स्थल पर लगाई गई हैं। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हमारे महान शहीदों के पराक्रम को श्रद्धांजलि देने का एक कृतज्ञ राष्ट्र का छोटा सा प्रयास है।
Rashtriya Samar Smaarak, the #NationalWarMemorial has been dedicated to the nation.— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2019
India is eternally grateful to all those who have served the nation with utmost bravery and vigour. It is due to them that our nation is safe, secure and can reach new heights of progress. pic.twitter.com/wJS8PeTvRQ
National War memorial dedicated to the nation by PM Modi /प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश को किया समर्पित
Reviewed by Pragatisheel Bharat
on
February 25, 2019
Rating:
No comments: