Milkha singh : The flying Sikh
Milkha singh : The flying sikh
Personal information
Nick name : The Flying sikh
Nationality : Indian
Citizenship : Indian
Born : 20november,1929(Govindpura,punjab ,british india, present day punjab pakistan)
Employer : Retired; formerly of the The Indian Army and Goverment of punjab,India
Spouse : Nirmal Kaur
Sports: track and field
Book : The race of my life(2013)
भारत के विभाजन के बाद कि अफरा तफरी में मिल्खा सिंह ने अपने माँ -बाप खो दिए। अंततः वे शरणार्थी बन कर पाकिस्तान से भारत आये। ऐसे बचपन के बाद उन्होंने जीवन मे कुछ करने की ठानी। एक होनहार धावक के तौर पर ख्याति प्राप्त करने के बाद उन्होंने 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ सफ़लतापूर्वक की और इस प्रकार भारत के अबतक के सफलतम धावक बने।कुछ समय के लिए वे 400 मीटर के विश्व कीर्तिमान धारक भी रहे।
कार्डिफ, वेल्स संयुक्त साम्रज्य में 1958 के common wealths खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद सिख होने की वजह से लम्बे बालों के साथ पदक स्वीकारने पर पूरा खेल विश्व उन्हें जानने लगा।
इसी समय उन्हें पाकिस्तान में दौड़ने का न्यौता मिला,लेकिन वे बचपन की घटनाओं के कारण वहाँ जाने को हिचक रे थे ।
लेकिन न जाने से राजनीतिक उथल - पुथल के डर से उन्हें जाने को कहा गया।उन्होंने दौड़ने का न्यौता स्वीकार किया।
दौड़ में मिल्खा ने आसानी से अपने प्रतिद्वंदियों को हरा दिया और जीत कर भारत लौटे। अधिकांशतः मुस्लिम दर्शक इतने प्रभावित हुए कि पूरी तरह से बुर्खनशीं औरतों ने भी महान धावक को देखने के लिए अपने नकाब उतार दिए,तभी से उन्हें 'फ्लाइंग सिख' की उपाधि मिली।
उन्होंने बाद में खेलों से सन्यास ले लिया और भारत सरकार के साथ खेल-कूद के प्रोत्साहन के लिए कार्य करना शुरू किया। अब वे चण्डीगरह में रहते हैं।
जानेमाने फ़िल्म निर्माता ,निर्देशक और लेखक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इनपे वर्ष 2013 में ' भाग मिल्खा भाग' नामक फ़िल्म बनाई।ये फ़िल्म बहुत चर्चित रही।
फ्लाइंग सिख उपनाम से चर्चित मिल्खा सिंह देश मे होने वाले विभिन्न खेलों में शिरकत करते रहते हैं।
Milkha singh : The flying Sikh
Reviewed by Annu
on
November 19, 2018
Rating:
No comments: