जब बाबा रामदेव ने कहा ," कपड़े ले लो, कपड़े " Patanjali Paridhan First Showroom Inaugurated


Patanjali Paridhan First Showroom Inaugurated /
परिधान का उद्घाटन 

Paridhan inaugurated patanjali paridhan,patanjali,patanjali jeans,paridhan,patanjali sim,patanjali paridhan store,patanjali paridhan new delhi,patanjali paridhan store in ne,patanjali paridhan franchise,patanjali clothes,patanjali yogpeeth,patanjali paridhan online wholesale,paridhan brand,patanjali garment,patanjali products,paridhan swadeshi jeans,baba ramdev,paridhan jeans,patanjali paridhan.org,patanjali ayurved,patajali paridhan,patanjali garments

आज धनतेरस के मौके पर बाबा रामेदव की कंपनी पतंजलि की पतंजलि परिधान के पहले शो रूम का उद्घाटन हो चुका है। दिल्ली के सुभाष प्लेस में खुले पहले शोरूम का शुभारंभ खुद बाबा रामदेव ने किया। उनके मुताबिक, यहां हर तरह के पोशाक मिल रहे हैं। खास बात यह है कि दिवाली में यहां 25 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह डिस्काउंट धनतेरस के दिन से लेकर भाई दूज के दिन तक रहेगा।
योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब अपैरल इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है। धनतेरस के मौके पर 'पतंजलि परिधान' के पहले शोरूम का उद्घाटन खुद बाबा रामदेव ने किया। दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में आयोजित उद्घाटन समारोह में बाबा रामदेव के साथ अन्य शख्सियतों के साथ पहलवान सुशील कुमार और फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी मौजूद रहे।

बाबा रामदेव जब 13 साल पहले आचार्य बालकृष्ण के साथ पतंजलि कंपनी शुरू किए थे, तभी से उनका मन था कि वह परिधान की भी एक अलग ब्रांड शुरू करेंगे। वह सपना आज पूरा हो गया है। बाबा का कहना है कि  अगले मार्च तक उनका देशभर में कम से कम 100 शोरूम्स खोलने व 2020 के मार्च तक 500 शोरूम्स खोलने का लक्ष्य है। पतंजलि ने अभी कपड़ो को तीन ब्रांड लिव फिट (स्पोर्ट्स वियर और योग वियर), आस्था ( वीमेंस वियर) और संस्कार (मेंस वियर) पेश किया है। बाबा का कहना है कि ये कपड़े मानव के त्वचा के प्रति अनुकूल हैं और उसके निर्माण में एन्टी बैक्टीरियल तत्वों का ध्यान रखा गया है, ताकि पहनने वालों को पसीना और दुर्गन्ध से तो बचाया ही जा सके, साथ ही पूरे दिन सुरक्षा कवच के साथ पूर्ण आराम भी मिले।

इस शोरूम्स में न केवल परिधान, बल्कि फैशन से संबंधित हर चीज़ मिलेगी जैसे कि फैंसी ज्वेलरी, एक्सेसरीज, चप्पलें, जूते, मोजे, खड़ाऊं, इनरवियर, बेडशीट्स, बच्चों के कपड़े, योग के कपड़े, लीव फिट वियर, डेनिम वियर, एथनिक वियर, कैज़ुअल वियर, फॉर्मल वियर, खादी के कपड़े आदि के 3000 से अधिक प्रोडक्ट्स मिलेंगे। बाबा रामदेव का कहना है कि परिधान के कारोबार में उतरने से पहले उन्होंने तीन आधारभूत सिद्धांत बनाये हैं। पहला कि विश्व स्तर की गुणवत्ता हो, दूसरा कीमत कम से कम हो, और तीसरा इस कारोबार से मिला 100 फीसदी मुनाफा चैरिटी में जायेगा।

कंपनी ने अपने निमंत्रण पत्र में लिखा है 'खादी से जिस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई, उसी तरह 'पतंजलि परिधान' भी देश में आर्थिक आजादी की नई क्रांति शुरू करेगा क्योंकि वस्त्र सिर्फ पहनावे की चीज नहीं बल्कि हमारी पहचान, आत्म-सम्मान और आत्म-गौरव का परिचायक है, जिससे किसी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए।  '
जब बाबा रामदेव ने कहा ," कपड़े ले लो, कपड़े " Patanjali Paridhan First Showroom Inaugurated जब बाबा रामदेव ने कहा ," कपड़े ले लो, कपड़े "  Patanjali Paridhan First Showroom Inaugurated Reviewed by Princy singh on November 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.