Fatty liver

   
                           

                              फैटी लिवर


फेटी लीवर वर्तमान समय की प्रचलित  बीमारियो में से एक है.लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है अतः इसका स्वस्थ होना अतिआवश्यक है.इस बीमारी में मरीज़ के लीवर में फैट अधिक मात्रा में इकट्ठा हो जाता है जो कि लिवर के विभिन्न प्रकार के कार्यों जैसे कि खाना पचाने फैट को अवशोषित करना आदि को बाधित करता है. यदि फैटी लिवर का समय पर इलाज न किया जाए तो यह बीमारी सिरोसिस नाम की बीमारी का रुप ले लेती है.सिरोसिस एक ऐसी स्टेज है जुसमे लिवर प्रत्यारोपण की  भी नोवत आ जाती है.

 फैटी लिवर के कारण

ऐसे अनेक कारण हैं जिनसे फैटी लिवर होता है. जिनमें से कुछ इस प्रकार है-

   वजन

    अधिक वजन का होना भी फैटी लिवर को बढ़ावा देता है.

दवाइयां

दवाइयों का अधिक तथा लम्बे समय तक   सेवन से लिवर कमजोर हो जाता है . लिवर के कमजोर होने से उसके द्वारा किये जाने वाले  कार्यों में बाधा आती है और फैट इक्कठा होने लगता है..


व्यायाम की कमी

नियमित रूप से व्यायाम न करना

खान पान 

खान पान का सही न होना जैसे -तला भुना ,फास्ट फूड खाना लिवर को कमजोर बनाता है..

शराब

शराब जे अधिक सेवन से लिवर खराब होने लगता है. 

ब्लड प्रेशर की बीमारी

बी पी के मरीजों में फैटी लिवर होने के ज्यादा आसार होते हैं

आँतों से संबंधित बीमारी
आँतों में किसी प्रकार के संक्रमण होने से भी लिवर के कार्यों में बाधा आती है जिससे कि फैटी लिवर बढता है.

फैटी लिवर के लक्षण

फैटी लिवर के अलग से कोई  लक्षण नहीं हैं 

लिवर में सूजन

लिवर में सूजन होना फैटी लिवर की ओर इशारा करता हूं.

पेट मे दर्द

कई दिनों तक पेट में दर्द का बने रहना फैटी लिवर का लक्षण है.

बालों का झड़ना

बालों का अधिक मात्रा में झड़ना

दस्त की समस्या

फैटी लिवर की वजह से लिवर सही से कार्य नही करता जिससे कि दस्त की शिकायत रहती है.

जीभ का स्वाद 

जीभ का स्वाद बदलना ,जी मचलना

फैटी लिवर का इलाज


व्यायाम

नियमित रुप से व्यायाम  करने से शरीर स्वस्थ रहता है. सभी अंग सही रूप से कार्य करते है.

खानपान

यह ऐसी बीमारी है जो कि खान पान सही कर लेने से ठीक हो जाती है.खाने में हरी सब्जियां, प्रोटीन, जूस  को अधिक ले तथा अधिक मीठा ,बवसा युक्त भोजन ,फ़ास्ट फूड बंद करने  
से लिवर स्वस्थ होने लगता है.शराब तथा अन्य पेय पदार्थ जैसे कोल्ड ड्रिंक ,चाय ,कॉफ़ी का सेवन न करें.





Fatty liver Fatty liver Reviewed by Annu on October 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.