Jade Plant
Dwarf Jade Plant or Elephant Bush or Button Bel
बटन बेल
बटन बेल के नाम से प्रसिद्ध यह पौधा देखने में बहुत सुन्दर लगता है। अगर गार्डनिंग आपको हॉबी है तो आपका गार्डन इसके बिना अधूरा है। और अगर अपने अभी अभी गार्डनिंग शुरू की है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा पौधा है जिसे आप बिना ज्यादा देखभाल के आराम से रख सकते है। अगर आप बोन्साई बनाना चाहते है तब भी ये आपके लिए सबसे अच्छा पौधा है जिसे आप सबसे कम मेहनत और कम समय में अच्छी बोन्साई शेप दे सकते है।
आइये जानते है कैसे इस पौधे को लगाएं और देखभाल करें।
पौधे के बारे में कुछ तथ्य
- ये आपको किसी भी अच्छी नर्सरी में 10 से 100 रूपए में अपनी साइज के अनुसार मिल जायेगा।
- आप इसकी कटिंग भी सकते हैं। इसकी कटिंग बहुत ही आसानी से लग जग जाती है।
- यह एक सुकुलेंट फॅमिली से है, इसलिए इसे बहुत ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती।
- यह पानी को अपने तने और पत्तियों कर के रखता है। इसलिए इसकी पत्तिया चमकती रहती है।
- इसका तना बहुत मुलायम होता है , इसलिए अक्सर लोग इसे बालकनी से लटका देते है , और ये एक सूंदर बेल की तरह हरा भरा दिखाई देता है।
- इसकी पत्तिया बहुत छोटी छोटी होती है जो देखने में बटन जैसी दिखती है इसलिए इसे बटन बेल भी कहते है।
पौधे को कैसे लगाएं
- आप इसे अगर इसे गमले में लगाते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें की गमले में नीचे छेद हो।
- इसे well drained soil pasand है यानि मिटटी में पानी बिलकुल नहीं रुकना चाहिए।
- आप इसके लिए कोई कैक्टस मिक्स खरीद सकते है या फिर बालू, कंकड़, पर्लाइट , मिटटी मिला कर उसमे लगाएं। पर्लाइट बहुत आसानी से नहीं मिलता इसलिए आप इसके बिना भी इसे लगा सकते है।
- इस पौधे को धूप बहुत पसंद है इसलिए आप इसे हमेशा धूप में रखें। अगर आप इसे घर के अंदर रखते हैं तो आप इसे हमेशा ऐसी जगह रखें जहाँ धूप आती हो।
पौधे की देखभाल
- इस पौधे की देखभाल बहुत आसान है।
- इसे ज्यादा खाद की जरुरत नहीं होती इसलिए आप इसमें सिर्फ गोबर खाद का ही इस्तेमाल करे तब भी ये एकदम हरा भरा रहेगा।
- अक्सर ये पौधा ज्यादा पानी देने से सूख जाता है। ज्यादा पानी से इसकी जड़ें सड़ने लगती है और पत्तिया पीली होकर गिरने लगती है और पौधा सुख जाता है।
- इसे पानी तभी डालें जब गमले की मिटटी की ऊपर की सतह कुछ सेंटीमीटर तक सुख जाये।
- ठण्ड में पानी का विशेष ध्यान रखें वार्ना ओवरवाटेरिंग से ये सड़ भी सकता है।
Bought in Rs 10 from Nursery in Delhi |
Few Months later
अगर आपको इस पौधे के बारे में और कुछ जानना है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है
Jade Plant
Reviewed by Janhitmejankari Team
on
October 15, 2018
Rating:
ise kese lagaye
ReplyDeleteaap kaha rehte hai agar prayagraj me rehte hai to humse le lein.
DeleteIse cutting se asani se laga sakte hai. Barsat me ya Oct me ya fir February